रिषिकेष, जुलाई 22 -- तुलसी मानस मंदिर में मंगलवार को दस दिवसीय तुलसी जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली और तत्पश्चात श्रीराम कथा भी शुरू की गई। मंगलवार को ऋषिकेश कोतवाली के पीछे स्थित तुलसी मानस मंदिर में 10 दिवसीय तुलसी जयंती महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ श्रीभरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। कथा के पहले दिन कथा वाचक स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि भगवान राम ने संपूर्ण मानव सभ्यता के लिए एक आदर्श स्थापित किए हैं भगवान राम का जीवन दर्शन इस सृष्टि के लिए अनुकरणीय है। शाम के समय पंडित वेद प्रकाश मिश्रा ने संगीतमय रामचरितमानस पाठ किया। रामायण प्रचार समिति के अध्य...