रांची, सितम्बर 21 -- चान्हो, प्रतिनिधि। संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के पद और सदस्यता से शिव उरांव ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को उन्होंने बखूबी निभाया और पार्टी द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए पार्टी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने भी बताया कि वे राजनीति में सक्रिय रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...