रामगढ़, फरवरी 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। संपूर्णा संकट मोचन फाउंडेशन की बैठक सोमवार को बलसगरा पंचायत सचिवालय में हुई। बैठक में फाउंडेशन के निदेशक अमीषा प्रसाद ने बताया कि आगामी 2 मार्च को फाउंडेशन मांडू में रक्त दान शिविर आयोजित की जा रही है। उन्होंने बलसगरा के लोगों से रक्त दान की अपील की। इसके बाद बैठक में बलसगरा के 20-25 लोगों ने स्वेच्छा से रक्त दान करने की बात कही। इस अवसर पर लालधन महतो, किरण देवी, प्रकाश महतो, मथुरा महतो, राजा राम, ब्रहम्देव महतो, ओमप्रकाश महतो, अवधेश प्रजापति, कपिलदेव महतो, शेखर कुमार, प्रदीप कुमार, डोली देवी, अनिता देवी, पायल देवी, एकता पाठक, गिरधारी महतो उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...