सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- सीतामढ़ी। नीति आयोग (भारत सरकार) के अंतर्गत संपूर्णता अभियान 2.0 का वर्चुअल शुभारंभ नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) द्वारा किया गया। वर्चुअल बैठक में देश के सभी 112 आकांक्षी जिलों के जिला पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी, 513 आकांक्षी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, तथा सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीएम रिची पांडेय ने बताया कि संपूर्णता अभियान 2.0 का मुख्य उद्देश्य जन स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना, स्वास्थ्य सेवाओं तक आमजन की पहुंच में सुधार, महिला सशक्तिकरण, टिकाऊ कृषि विकल्प, उन्नत पशुपालन सहित विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर विशेष फोकस करना है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर के 5 प्रमुख सूचकांक संपूर्णता अभियान 2.0 के अंतर्गत हैं जिनमें जन्म के समय वजन किए गए जीवित शिशुओं ...