बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 4, बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के ब्रह्मपुर में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया। डीडीसी आकाश चौधरी, डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार व जिला योजना अधिकारी कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरूआत की। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, कृषि, महिला व बाल विकास, वितीय समावेशन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानित करना था। बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत बक्सर जिला के दो प्रखंड ब्रह्मपुर व चक्की शामिल है। नीति आयोग द्वारा जुलाई 2024 से सितंबर 2024 के दौरान 06 संकेतकों को संतृप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया...