नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर के महानिर्वाण दिवस पर दिल्ली भाजपा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आंबेडकर की सोच को समाज के किसी एक वर्ग तक सीमित रखना उनका अपमान करने के समान है। आंबेडकर की सोच व दर्शन समाज के हर वंचित व्यक्ति को शिक्षा देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का था। सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुख की बात है कि आम आदमी पार्टी के नेता आंबेडकर के नाम पर राजनीतिक बयानबाजी तो करते हैं, पर वंचित समाज के उत्थान के लिए 10 साल की सत्ता में कुछ नहीं किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आप नेता सौरभ भारद्वाज से लेकर कुलदीप कुमार और विशेष रवि आए दिन दिल्ली सचिवालय से आंबेडकर के चित्र हटाए जान...