नई दिल्ली, जनवरी 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) की तर्ज पर दिल्ली में पहली बार भारतीय व्यापार महोत्सव का आयोजन होगा। इस महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों को एक बेहतर मंच मिलेगा। इसका आयोजन एक से चार मई के बीच भारत मंडपम में किया जाएगा। पहली बार होने वाले इस महोत्सव को व्यापारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से आयोजित किया जा रहा है। कैट ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल एवं लोकल टू ग्लोबल के लिए की गई इस पहल का उद्देश्य देश के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाना है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में टैरिफ और वैश्विक चुनौतियों के चलते विश्व के व्यापार...