नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जैतपुर एक्सटेंशन इलाके में रविवार को रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद एक मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी और सिलेंडर फट गया। दमकल विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह करीब नौ बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने 50 मिनट में आग पर काबू पाया। जांच में पुलिस को पता चला कि घर का एक सदस्य सुबह उठने के बाद चाय बनाने के लिए रसोई में गया। कमरे में पहले से एलपीजी का रिसाव हो रहा था। माचिस जलाते ही रसोई में आग लग गई और आग की वजह से सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। गनीमत यह रही कि आग लगते ही घर के सारे सदस्य बाहर आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...