नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 54,000 ट्रामाडॉल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स बरामद किए हैं। बरामद टैबलेट प्रतिबंधित श्रेणी के ड्रग्स में आते हैं। इसकी बाजार में कीमत 32 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद आबिद, मोहम्मद जावेद खान, सुनील कुमार, विष्णु दत्त शर्मा और विकास सिंह उर्फ ईश्वर यादव शामिल हैं। आरोपी मोहम्मद आबिद और मोहम्मद जावेद खान प्रतिबंधित दवाइयों की व्यवस्था करते थे, जबकि आरोपी सुनील, विष्णु दत्त और विकास इसकी आपूर्ति का काम करते थे। क्राइम ब्रांच ने बताया कि टीम ने सरिता विहार इलाके में आरोपी मोहम्मद आबिद को रोककर तलाशी ली। इस दौरान प्रत...