नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। लाडो सराय इलाके में रविवार रात एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमले में 18 वर्षीय जुगेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया जाया गया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में जुगेश कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से प्रयागराज, यूपी का रहने वाला है। वह दिल्ली में लाडो सराय स्थित फिरनी रोड पर एक खाने-पीने की रेहड़ी पर काम करता है। 21 दिसंबर की रात नौ बजे नवीन नामक युवक ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि वह हाथ में रोल बनाने का पलटा लेकर खुद को बचाने लगा तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही रेहड़ी का मालिक पवन मौके पर पहुंचा और घायल को...