नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सात अक्तूबर तक नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन किया गया है। इस मेले में सिल्क से बने परिधानों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है। यह एक्सपो विशेष रूप से सिल्क साड़ियों और सूट पर केंद्रित है, जिसमें बनारसी साड़ी, भागलपुर सिल्क और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के हैंडलूम सिल्क के वस्त्र शामिल हैं। मेले में प्रदर्शित परिधान अपनी बारीक कारीगरी और पारंपरिक डिजाइनों के लिए खास तौर पर सराहे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...