नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रोड कटिंग और निर्माण स्थलों पर धूल रोकने के उपायों के सख्त पालन का आदेश दिया है। सिरसा ने साफ कहा कि पीएम 2.5 को कम करने के लिए धूल को उसी जगह नियंत्रित करना सबसे जरूरी कदम है। उन्होंने चेतावनी दी कि डीपीसीसी के दिशानिर्देशों का पालन न करने पर 5 लाख रुपये तक का भारी जुर्माना लगेगा और किसी भी उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई होगी। सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार विंटर एक्शन प्लान के तहत लगातार निगरानी बढ़ा रही है। लगभग 2000 टीमें रोजाना फील्ड में जाकर निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों और ठेकेदारों को अनिवार्य रूप से रोड कटिंग स्थलों पर धूल बैरियर लगाने, मिट्टी को ढककर व गीला रखकर काम करने, मलब...