नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली कैंट के धौला कुआं इलाके में मंगलवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी)की बस के टायर में आग लग गई। बस चालक ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मचारियों ने एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस और परिवहन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। दमकल विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11.53 बजे धौला कुआं इलाके में एक बस में आग लगने की सूचना मिली थी। नजदीकी दमकल केंद्र से दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल की टीम जब मौके पर पहुंची तो बस खाली थी और सभी यात्री बाहर आ चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...