नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट, स्कूलों और कई संस्थानों को ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई। बम की कॉल के बाद स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, आपदा प्रबंधन, फायर विभाग सहित अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर घंटों जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इसे झूठी (हॉक्स) कॉल करार दिया। इस बार धमकी भरा ई-मेल दिल्ली के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी भेजा गया है, जिसमें जम्मू एयरपोर्ट भी शामिल है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए जहां-जहां भी धमकी आई है, वहां-वहां जांच-पड़ताल की गई है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और तकनीकी स्तर पर जांच करते हुए ई-मेल के स्रोत की जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर एक निजी...