नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कृत्रिम बारिश कराए जाने की योजना पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार इस योजना पर करदाताओं के करोड़ों रुपये बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित नहीं किया है कि कृत्रिम बारिश द्वारा दिल्ली के दमघोंटू प्रदूषण से नियंत्रण में पाने में कितनी सफलता मिलेगी। जबकि, 3.21 करोड़ रुपये खर्च करने पर 90 मिनट की उड़ान के दौरान बादलों में रसायन छोड़कर 100 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में पांच से पंद्रह प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। यादव ने कहा कि विशेषज्ञ भी इसकी सफलता के साथ-साथ नुकसान की आशंका भी जता रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बादलों में डाला जाने वाला सिल्वर आयोडाइड कम वि...