नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोल डाक खाना स्थित सेंट कोलंबस स्कूल के एक छात्र की आत्महत्या को लेकर आरोपी शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को स्कूल के बाहर मृतक के पिता व परिजनों ने अन्य अभिभावकों के साथ विरोध-प्रदर्शन किया। मृतक के माता-पिता ने बताया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण उनका बेटा गंभीर मानसिक तनाव में था। मृतक के पिता ने कहा मेरा बेटा बहुत होशियार था। उसने कई मेडल और सर्टिफिकेट जीते थे। पिछली बार जब मैंने उससे बात की थी, तो मुझे बिल्कुल नहीं लगा था कि वह ऐसा कदम उठाएगा। मेरा बेटा शिकायत करता रहता था कि शिक्षक उसे बहुत परेशान कर रहे हैं। इस समय, कई छात्र और अभिभावक भ...