पौड़ी, सितम्बर 28 -- चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के द्वारीखाल ब्लाक के ग्राम भल्ली से कंदरोडा, चमोलीगांव के बीच स्थित केसर हिन्द से होते हुए खंडाखोलिगांव तक 3 किमी संपर्क मार्ग को जल्द बनाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने लोनिवि मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज को ज्ञापन देकर जल्द ही संपर्क मार्ग बनाने की मांग की है। लोनिवि मंत्री को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि करीब 20 वर्षो से अधिक समय होने के बाद भी यह संपर्क मार्ग नहीं बन पा रहा है। मोटरमार्ग की सुविधा न होने के चलते बीमार होने पर ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मंत्री से संपर्क मोटरमार्ग की स्वीकृति देने की मांग की है। ज्ञापन में त्रिपति लाल, ग्राम प्रधान मातबर सिंह, रविंद्र बिष्ट, तेलेश्वर देवी, सीता देवी, सुमन, अर्जुन सिंह, आशा देवी, कल...