गोरखपुर, मई 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा बुजुर्ग निवासी शशि पटेल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने रिश्तेदारों पर मारने पीटने का आरोप लगाकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शशि पटेल ने पुलिस को बताया कि पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। वह अपने बच्चों के साथ अकेले घर में रहती है। जमीन जायजाद के बंटवारे को लेकर लोग विवाद करते हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे उसकी ननद गायत्री देवी अपनी छोटी लडकी और जेठानी की रिश्तेदार रणजीत पटेल उसके दरवाजे पर चढकर आए और गालियां देने लगे। विरोध किया तो उन लोगों ने लात-घुसों से मारकर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान मंगलसूत्र, चेन, कान की बाली लेकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...