बागपत, जुलाई 19 -- क्षेत्र के गोठरा गांव में संपत्ति के विवाद में भाई ने भाई को हमला कर घायल कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। क्षेत्र के गोठरा गांव में दो भाई परिवार के साथ रहते हैं। दोनों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद बना आ रहा है। गुरुवार की देर शाम इसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई 30 वर्षीय दीपक को हमला कर घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...