बेगुसराय, फरवरी 18 -- भगवानपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग बेगूसराय के आदेश के आलोक में बीईओ सुनील कुमार राय ने प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च, उच्चतर विद्यालयों में कार्यरत नियमित संवर्ग एवं विद्यालय अध्यापकों के वैसे शिक्षक जो अद्यतन संपत्ति ब्यौरा जमा नहीं किये हैं, वे 24 घंटे के अंदर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया है। 20 फरवरी तक संपत्ति विवरणी जमा नहीं कर पाते हैं तो सम्पूर्ण प्रखंड में माह फरवरी का वेतन भुगतान नहीं होने की सारी जिम्मेवारी जमा नहीं करवाने वाले संबंधित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक की होगी।साथ ही उनके विरूद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।उन्होंने सभी संबंधित शिक्षकों को संपत्ति ब्यौरा हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी में जमा करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...