गाजीपुर, सितम्बर 21 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित जुनेदपुर मोहल्ला में पारिवारिक सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर शुक्रवार सुबह जमकर मारपीट हुई। जुनेदपुर की रहने वाली रेखा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 19 सितम्बर की सुबह 6. 30 बजे उनके जेठ शशिकान्त, जेठानी मराछी तथा उनकी पुत्री पिंकी और प्रीति ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडा पीटकर घायल कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...