गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। लॉजीकूफ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड यूपी, गोरखपुर नगर निगम के लिए बनाए गए जीआईएस आधारित सम्पत्तिकर साफ्टवेयर में बड़ा बदलाव करेगी। वर्तमान में वार्षिक दर मूल्य (एआरवी) बढ़ने पर वर्तमान(करंट) और बकाया (एरियर) दोनों बढ़ जाता है लेकिन एआरवी घटने पर सिर्फ वर्तमान (करंट) घटता है, बकाया (एरियर) यथावत रहता है। अब वार्षिक दर मूल्य (एआरवी) में कमी आने पर वर्तमान बिल (करंट) के साथ बकाया (एरियर) में भी संशोधन किया जा सकेगा। उम्मीद है कि एक हफ्ते में यह बदलाव हो जाएगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के निर्देश पर नगर निगम के सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर जावेद अनवर सिद्दीकी ने गुरुवार को लॉजीकूफ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि रोहित राय को जरूरी डाटा उपलब्ध करा दिया। यह कदम वार्षिक दर मूल्य में कमी क...