गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने संपत्ति कर न चुकाने पर मंगलवार को सेक्टर-29 स्थित अप्पू घर एम्यूजमेंट पार्क को सील कर दिया है। यह कार्रवाई पार्क को चलाने वाली फर्म इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड पर करीब साढ़े सात करोड़ के भारी संपत्ति कर बकाया होने के कारण की गई है। निगम अधिकारियों के अनुसार, बकाया टैक्स जमा करने के लिए फर्म को बार-बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। मंगलवार को जोनल टैक्सेशन अधिकारी बीएस छोक्कर के नेतृत्व में निगम की टीम मौके पर पहुंची और अप्पू घर एम्यूजमेंट पार्क को सील कर दिया गया। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कर भुगतान में लापरवाही बरतने वाले किसी भी संस्थान या संपत्ति मालिक को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि अप्पू घर सितंबर 2022 से बंद है।

ह...