रामपुर, नवम्बर 25 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास ,सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वे शताब्दी शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में सिंघ सेवक जत्थे की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को गुरुद्वारे से संध्या फेरी निकाली गई। संध्या फेरी बीपी कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होती हुई गुरुद्वारा साहिब पर संपन्न हुई। संध्या फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा प्रसाद का वितरण भी किया गया। संध्या फेरी में नाम सिमरन जत्था की महिलाओं द्वारा गुरबाणी कीर्तन भी किया गया। गुरुद्वारे परिसर में संगति रूप में श्री सहज पाठ साहब हुए तथा कीर्तन दरबार सजा। रागी जत्था भाई हरपाल सिंह दरबार साहिब अमृतसर एवं अमनप्रीत सिंह पोंटा साहिब बालों ने कीर्तन किया गया। इस अवसर पर संध्या फेरी में गुरुद्व...