प्रयागराज, मई 24 -- प्रयागराज। भारतीय भौतिकी शिक्षक संघ की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा (एनजीपीई) में ईसीसी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। संध्या मिश्रा ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त करके राज्य स्तर के मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। जाह्नवी यादव, वन पटेल ने भी राज्यस्तर मेरिट में जगह बनाई है। इसके अलावा सेंटर टॉपर्स को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रो. अशोक पाठक ने सभी से भौतिकी में उच्च स्तरीय शोध कार्य करने का सुझाव दिया। डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय मेरिट में आये विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में इंटर्नशिप करने एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...