चतरा, अक्टूबर 11 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शिला ओपी अंतर्गत पीरी गांव में गुरुवार की दोपहर संदेहास्पद हालत में एक इंजीनियर की मौत हो गयी। मृतक इंजीनियर दिलनवाज 38 वर्षीय बिहार के मधेपुर जिला का रहने वाला था। ओपी क्षेत्र के पीरी में पिछले दो माह से रहकर जयपुरियार परिवार द्वारा निर्माणाधीन हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य को देख रेख कर रहे थे। बताया जाता है कि इंजीनियर पिलिया से ग्रसित थे। बुधवार की शाम सिमरिया से इलाज कराने के बाद साइट पर गये थे। तबीयत खराब होने के बाद गुरुवार को घर जाने के लिए किराए पर एक गाड़ी मंगवाये थे। एक घंटे बाद वाहन चालक उठाने गया तो बेड पर इंजीनियर को मृत पाया। वाहन चालक ने इसकी जानकारी शिला ओपी प्रभारी राहुल कुमार दुबे को दी। सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकी...