गढ़वा, अगस्त 20 -- मझिआंव। नगर पंचायत में बाजार निवासी योगेंद्र प्रसाद की लगभग 23 वर्षीय पुत्री अदिति कुमारी उर्फ छोटी कुमारी की मंगलवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर एएसआई आलोक कुमार ने घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल किया। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एएसआई आलोक ने बताया कि मृतका के घर वालों के अनुसार वह तनाव में रहती थी। लड़की ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...