चतरा, अगस्त 14 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। धनखेरी गांव निवासी 25 वर्षीय प्रमोद यादव पिता इंदो यादव की मौत बीती रात संदेहास्पद स्थिति में हो गयी। मृतक युवक का शव घर के ही पास मचान से फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। युवक के परिजनों ने बताया कि बीती रात 7 से 7:30 बजे के लगभग उसके मोबाइल पर एक कॉल आया उसके बाद वह खाना खाकर अपनी बाइक लेकर निकल गया। जब देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो उसे घर के आस-पास व अन्य स्थानों पर खोजा गया। इस दौरान उसका मोबाइल बन्द, नॉट रिचेबल बताया तो कभी रिसीव हुआ। लेकिन बात नही हो पाई। इस दौरान उसे अशोक व आशीष ने जब खोजबीनकर घर पहुंचे तो लगभग 1:00 बजे युवक का शव मचान में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। इसके पश्चात उसके शव को परिजन घर ले गए । युवक की मोटरसाइकिल भी पास ही खड़ी है, जब उसका मोबाइल पॉकेट से निकाला गया तो ...