आरा, दिसम्बर 20 -- -नवनिर्वाचित विधायक राधाचरण साह का अभिनंदन समारोह संदेश। प्रखंड मुख्यालय स्थित महथिन परिसर में नवनिर्वाचित विधायक राधाचरण साह के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रामाषीश गुप्ता ने की और संचालन अरुण रजक ने किया। समारोह में विधायक को अंगवस्त्र एवं पुष्प माला से सम्मानित किया गया। विधायक राधाचरण साह ने कहा कि अभिनंदन एवं सम्मान आम जनता का होना चाहिए, जिसने हमें जिताने का काम किया। साथ ही कहा कि सभी मांगों पर विचार करते हुए उसे पूरा किया जाएगा। संदेश विकास के मामले में पिछड़ गया है। अब इसका समुचित विकास किया जाएगा। समारोह में मुख्य रूप से जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष भीम पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व प्रमुख रंजन यादव, मनंजय यादव, अन्नू निराला, विजय सिंह, बबन सिंह, शशिकांत सिंह, केशचंद्र चौधरी, संजीत कु...