प्रयागराज, जनवरी 4 -- प्रयागराज। इलाहाबाद उत्तर से समाजवादी पार्टी के संदीप यादव ने गत दिवस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। संदीप ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को माघ मेला में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर को लेकर हुए विवाद की जानकारी दी। संदीप ने मीटिंग में अखिलेश को पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग के बाद संदीप ने बताया कि पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिस के सिलसिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के डीजीपी से बात की है। संदीप के अनुसार माघ मेला में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में महाकुम्भ की तरह ही दूध का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...