लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- कस्बा में पालिका सभागार पर केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष समेत कमेटी का चुनाव किया गया है। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मेहरोत्रा ने किया है। आयोजित बैठक में नगर के प्रमुख मेडिकल स्टोर के संचालकों ने सर्वसम्मत से संदीप गुप्ता अध्यक्ष, मनीष दीक्षित महामंत्री, रहीस झंझटी कोषाध्यक्ष, परमजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ अकील अहमद को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। नवीन कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर तमाम वरिष्ठ दवाई विक्रेता मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...