श्रावस्ती, अप्रैल 21 -- श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के शिवाजी ग्राउंड में आवासीय परिसर में रह रहे परिवारजनो (संदीक्षा सदस्यों) के लिए योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संदीक्षा अध्यक्षा प्रेरणा शर्मा,मोनिका सिन्हा, डॉ कल्पना महादेव पाटील, सहायक कमांडेंट (चिकित्साधिकारी), तन्नु शर्मा एवं अन्य संदीक्षा सदस्य मौजूद रहीं। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसन कराए गए और उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी। इस पहल का उद्देश्य संदीक्षा सदस्यों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...