गाजीपुर, जून 11 -- बारा। गहमर थाना क्षेत्र के गहमर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय के समीप ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग के किनारे बुधवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से उसकी पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 साल की रही होगी। वह विक्षिप्त अवस्था में सड़क किनारे टहल रहा था। थोड़ी देर बाद व्यक्ति एक बिल्डिंग मैटेरियल दुकान के समीप आकर बैठा तब तक उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...