मिर्जापुर, मार्च 3 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के वन रेंज स्थित सेंचुरी अभ्यारण्य जंगल के हर्रा कंपार्टमेंट नम्बर तीन सरई जंगल में रविवार की शाम तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग लगभग एक हेक्टेअर तक फैल गई। जंगल में सूखे पत्तों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी राहगीर ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा। जिससे जंगल में आग लग गई। फरवरी माह में ही जंगल में आग लगने का सिलसिला जारी हो गया। वन विभाग की टीम ने आग बुझाने के लिए चारों ओर से बाउंड्री बनाकर झाड़ फूंस को साफ कराया। जिससे आग के फैलाव को रोका जा सके। इस दौरान वन विभाग की टीम में सीपी त्रिपाठी, सूरज पांडेय, शीतला, नीतू शर्मा समेत अन्य कर्मी आग बुझाने म...