गाजीपुर, मई 30 -- खानपुर। क्षेत्र के पोखरामोड़ बाजार में फेरी लगाकर शृंगार का सामान बेचने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक एटा जिले का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार एटा जिले के हंसपुर जरानी कला निवासी 25 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र धीरेन्द्र पाल सिंह पोखरामोड़ स्थित एक किराये के मकान में रहता था। गुरुवार की रात अपने सगे साले के साथ शराब पी। आधी रात होते होते तबीयत खराब होने लगी। शुक्रवार की सुबह जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...