गाजीपुर, जून 24 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में स्थित पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान पर काम करने वाले मजदूर की सोमवार को अचानक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार बीमारी से मौत हुई है। हुसैनाबाद में उमाशंकर यादव के चाय की दुकान पर 42 वर्षीय राम लखन पुत्र ओमप्रकाश निवासी जमालपुर, थाना गोसाईगंज काम करता था। सोमवार को अचानक उसकी मौत हो गई। दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया। प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र ने बताया कि मजदूर की अचानक सुबह तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। सूचना मृतक के परिजन को भी दिया गया है। परिजन अगर किसी प्रकार का तहरीर देते हैं तो जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...