बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के जोगिया गांव के तालाब में एक युवक का शव गुरुवार को उतराता मिला। सूचना पाकर लोगों की भीड़ मौके परजुट गई। थानाध्यक्ष मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान इसी गांव के मदन कुमार (19) पुत्र चंद्रिका के रूप हुई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। सीओ स्वर्णिमा सिंह भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। मदन के परिवार ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता था। बुधवार की शाम को इसी थानाक्षेत्र के सिकरापठान गांव में मजदूरी कर घर वापस आया। शाम को सात बजे 2000 रुपये और साइकिल लेकर कहीं गया था। पूरी रात वापस नही...