बलिया, मई 1 -- सुखपुरा। क्षेत्र के तपनी गांव निवासी रमेश सिंह कर दरवाजे पर खड़ी बाइक में बुधवार की रात संदिग्ध हाल में आग लग गयी। रात में ही आहट पाकर घर से लोग निकले तो बाइक धूं-धूं कर जल रही थी। काफी प्रयास के बाद आग जब तक शांत हुई मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी। इसके बाद लोगों ने डॉयल 112 पर फोन से सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। गुरुवार को रमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक जलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...