कौशाम्बी, दिसम्बर 15 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम क्षेत्र की एक किशोरी संदिग्ध हाल में लापता हो गई। घर से जाने के बाद बड़ी बहन को किए गए फोन में उसने अपनी लोकेशन कानपुर बताई। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने भी उसकी तलाश शुरू कर दी है। कड़ा धाम क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी 13 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे किसी को कुछ बताए बिना घर से चली गई। काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। इसी बीच किशोरी ने मुंबई में रहने वाली अपनी बड़ी बहन को दो अलग-अलग नंबरों से फोन किया और बताया कि वह कानपुर में है। रुपया खत्म हो गया है। इसलिए, बताए गए नंबर पर रुपये भेज दें। हालांकि, बड़ी बहन ने रुपया नहीं भेजा। बाद में उन नंबरों पर फोन किया गया तो एक ने खुद को किराना दुकानदार ...