मिर्जापुर, जुलाई 1 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के हिनौती गांव स्थित इंडियन ऑयल कंपनी में सोमवार की शाम एक इलेक्ट्रिशियन की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। बिहार के औरंगाबाद जिला के गोगो राजबारिया निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र कुमार इंडियन आयल कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात थे। आदर्श नोबल कंपनी के माध्यम से उनकी तैनाती हुई थी। सुरेंद्र कुमार प्रतिदिन की तरह सुबह ड्यूटी पर आए थे। कार्य के दौरान सहकर्मियों ने देखा कि वह जमीन पर अचेतावस्था में पड़े हैं। आनन-फानन में उन्हें चुनार स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिए। सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि...