चंदौली, जून 20 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना के अदसड़ गांव में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हाल में अधेड़ का शव उसके घर में मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शव से दुर्गंध आ रही थी। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की कई दिन पहले मौत हुई थी। अदसड़ गांव निवासी 50 वर्षीय अयोध्या विश्वकर्मा अविवाहित थे। घर पर अकेले रहते थे। जिससे किसी को मौत का पता नहीं चला पाया। शुक्रवार की सुबह शव से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर हड़कंप मचा गया। ग्रामीणों ने देखा तो घर में अयोध्या का शव पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के अनुसार अधेड़ की करेंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिप...