रुडकी, जुलाई 11 -- रुड़की के माजरा स्थित पुराने कमरे से दोस्त के साथ सामान लेने गया शामली का छात्र गुरुवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिजन दोस्तों पर ही छात्र के अपहरण का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, पुलिस छात्र के दो दोस्तों से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। शामली जिले के गांव हसनपुर लुहारी निवासी 20 वर्षीय अर्पित सैनी उर्फ हैप्पी पुत्र कुलदीप एक साल से रुड़की के एक निजी कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। इस साल अर्पित ने किन्हीं कारणों से कॉलेज की परीक्षा नहीं दी। जब कॉलेज की ओर से इस बाबत नोटिस छात्र के घर पहुंचा तो पिता कुलदीप गुरुवार को अर्पित को लेकर रुड़की आए। उस समय अर्पित के दोस्त माजरा स्थित पुराने कमरे का सामान रामपुर चुंगी स्थित नए कमरे में शिफ्ट कर रहे थे। जैसे ही अर्पित अपने पिता...