औरैया, नवम्बर 30 -- कंचौसी। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी चौकी अंतर्गत सुंदरपुर गांव में शनिवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। 22 वर्षीय मृतका रूबी पत्नी गोविन्द कुमार की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। परिजनों के अनुसार शनिवार रात अचानक उसे तेज पेट दर्द उठा। स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल पचास सैय्या अस्पताल, दिबियापुर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि रूबी पिछले एक वर्ष से टीबी की बीमारी से जूझ रही थी। और उसका इलाज वृंदावन मथुरा से चल रहा था। बीमारी के कारण वह लगातार कमजोर और मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहती थी। परिजनों का कहना है कि रूबी कई दिनों से गुमसुम रहने लगी थी। इसकी जानकारी मायके पक्ष को पहल...