लखनऊ, अगस्त 18 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग इलाके में जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने मंदिर गया आर्मी में हवलदार का बेटा संदिग्ध हालात में लापता हो गया। लापता किशोर नीट की तैयारी कर रहा था। हवलदार ने थाने में मामले की सूचना दर्ज करा दी है। मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जाटूसाना ढाकिया निवासी जयवीर सिंह आर्मी में हवलदार हैं। वह एएमसी सेंटर लखनऊ में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र समीर हजरतगंज स्थित एक कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा है। शनिवार की रात से वह लापता है। परिजनों को लगा कि वह मंदिर में होने वाली जन्माष्टमी कार्यक्रम में गया है, लेकिन आधी रात के बाद भी जब वह नहीं आया तो परिजनों को शंका हुई। उसका मोबाइल बंद है। तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं लगा। जिसके चलते हवलदार ने मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पड...