लखीमपुरखीरी, जून 9 -- ग्राम पिपरहिया ग्रंट से एक महिला के लापता हो गई। महिला के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला के पुत्र रोहित कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी मां रेनू देवी अचानक कहीं गायब हो गईं हैं। रोहित कुमार ने बताया कि उनकी मां दोपहर में अचानक घर से कहीं चली गईं। परिजनों ने पहले सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई होंगी, लेकिन जब सभी जगह तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला, तो परिवार चिंतित हो उठा। रोहित ने आशंका जताई है कि ग्राम सुखचैनापुर, थाना मैलानी निवासी नेतराम पुत्र नामालूम ने उनकी मां को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...