सहारनपुर, नवम्बर 6 -- नानौता थाना क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध हालात में गायब हुई किशोरी को सकुशल बरामद करते हुए पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया है। बीती 22 सितंबर को क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की तहरीर पर पुलिस द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के संदिग्ध हालात में घर से गायब हो जाने के संबंध मे मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी गई थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नानौता के संजय चौक के पास से अपह्रता को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता सागर पुत्र नरेश कुमार निवासी तुगलपुर खानपुर जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग के बयान के आधार पर पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...