अलीगढ़, नवम्बर 26 -- संदिग्ध हालात में युवक ने की खुदकुशी दादाें, संवाददाता। क्षेत्र के गांव दरी अलावलपुर निवासी 22 वर्षीय अनुज कुमार पुत्र अवधेश कुमार अपने गांव से तीन-चार दिन पूर्व अपनी मौसी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने थाना दादाें क्षेत्र के गांव नगला रम में गया था। जहां अनुज कुमार की मौसेरी बहन की बारात मंगलवार को आना बताया जा रहा था। मंगलवार को सुबह के समय ही किसी बात को लेकर अनुज कुमार ने मौसी के गांव के बाहर पेड़ पर जाकर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। राहगीरो के द्वारा गांव में सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे लोगों ने पेड़ से शव काे उतारकर जमीन पर रख लिया। और उसकी मौत की सूचना उसके गांव दरी अलावलपुर में दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को गांव में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक अनुज कुमार की शादी जनपद कासगंज के थाना ढो...