बिजनौर, नवम्बर 16 -- शुक्रवार रात गांव धीवरपुरा में एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। सीओ चांदपुर दीपक देशमुख का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। गांव धीवरपुरा निवासी अशोक कुमार 28 वर्ष की शादी 2020 में धनोरा क्षेत्र के हैबतपुर गांव की आंचल से हुई थी।‌ अशोक के भाई गगन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दोनों पति-पत्नी में चार माह से कुछ अनबन चल रही थी, जिसके चलते पत्नी मायके में जाकर रहने लगी। तब से अशोक डिप्रेशन में था लेकिन कुछ दिन पूर्व दोनों में आपसी समझौता के बाद दोनों पत्नी के मायके में रहने लगे और एक कंपनी में नौकरी करने लगे। अब चार दिन पूर्व अशोक अपने घर पर था। शुक्रवार की रात्रि उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया‌ जिसको प...