सीतापुर, जुलाई 26 -- अटरिया, संवाददाता। कस्बे की नीलगांव क्रासिंग के निकट शुक्रवार दोपहर युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। युवक की शिनाख्त बदायूं जिले के निवासी के रूप में हुई है। युवक अपने भाई के साथ अटरिया कस्बे में कमरा किराए पर लेकर रहता था। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को दोपहर को नीलगांव में स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट बरगद के पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देखा तो उसकी सूचना फैलते ही भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर एसओ अटरिया रोहित दुबे पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर स्थितियों का जायजा लेते हुए लोगों के बयान दर्ज किए। शव की तलाशी पर मिले कागजात के आधारपर उसकी शिनाख्त हुई। युवक की पहचान बदायूं जिले के थाना दातागंज के सरायं पस्त...