हरदोई, नवम्बर 6 -- कछौना। ग्राम कलौली के हरचंदपुर में एक युवती का शव संदिग्ध हालात में घर के बरामदे से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पिता समेत परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। हरचन्दपुर निवासी सुशील सिंह की बेटी चांदनी का शव गुरुवार की सुबह घर के बरामदे में पड़ा मिला। पिता सुशील की मानें तो पत्नी का 18 साल पहले निधन हो चुका है। दो बेटे राघवेन्द्र और रवी सीतापुर के मुस्तफाबाद स्थित अपनी ननिहाल गए थे। घर पर बेटी चांदनी अकेली ही थी। तभी किसी बात को लेकर पिता का बेटी से झगड़ा हुआ। इसके बाद सुबह चांदनी का शव मिला। गुरुवार को मामा के साथ ननिहाल से आये छोटे बेटे रवी ने बताया कि बुधवार की रात में बहन चांदनी ने फोन कर पिता सुशील के शराब पीकर घर आने और हंगामा करने की जानकारी दी थी। अब रात को घर में ऐसा क्या हुआ कि चांदनी ने फांसी लगा क...